राजस्थान

ठण्ड की चपेट में राजस्थान, शीतलहर के साथ पाला पड़ने की चेतावनी

सीकर

प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हुनमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर और करौली में दिन सर्द रहेगा। चूरू, सीकर और झुंझुनू में किसानों के लिए पाले की चेतावनी भी जारी की गई है। सीकर में पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया हैं जबकि चूरू में न्यूनतम पारा 1 डिग्री और करौली में 2.7 डिग्री दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा। हालांकि दिन का अधिकतम तापमान बढ़ने और धूप खिली रहने से यहां सर्दी से थोड़ी राहत मिली। बीकानेर में 5.8, श्रीगंगानगर 4.3, धौलपुर 5.0, डूंगरपुर 11.8, जालौर 7.2, सिरोही 7.2, सीकर (फतेहपुर) -0.7, करौली 2.7 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। फतेहपुर में सबसे कम तापमान रहा। मौसम साफ रहने से सर्दी का असर तो बढ़ा लेकिन कोहरे का प्रभाव कम हो गया है।

Back to top button