राजस्थान

शादी समारोह से 50 तोला सोना, 3 किलो चांदी के जेवर और 5 लाख चोरी, जांच में जुटी पुलिस…

उदयपुर. शादी समारोह में घुसे चोर वर पक्ष के कमरे का ताला तोड़कर 50 तोला सोने, 3 किलो चांदी के जेवर और 5 लाख रुपए ले भागे. सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. और सरगर्मी के साथ आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने की जुगत लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक खेरादीवाड़ा में दिगंबर जैन बालिका विद्यालय के सामने रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र मोहनलाल कोठारी ने मामला दर्ज करवाया. बताया कि उसके दो बेटों की शादी भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में 2 व 3 मई को हुई. तब सभी परिवार के साथ मज्ञ विहार में ही रुके थे ग्राउंड फ्लोर पर कमरा ले रखा था, जिसमें जेवरात और नकदी से भरी पेटी रखी थी.

हल्दी रस्म होने के कारण वे कमरे पर ताला लगाकर गार्डन में चले गए. कुछ देर बाद पुत्रवधू चित्रा वापस आई तो कमरे का नकुवा टूटा मिला और जेवरात वाली पेटी गायब थी. सूचना पर थाने से जाब्ता पहुंचा. पीड़ित के मुताबिक पेटी में 50 तोला वजनी सोने और 3.200 किलो चांदी के जेवरात के अलावा 5 लाख रुपए रखे थे काफी तलाश के बाद भी बदमाशों का पता नहीं चला. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Back to top button