राजस्थान

Rajasthan News: कांग्रेस विधायक को फोन पर मिली मारपीट करने की धमकी

नागौर.

मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को एक युवक द्वारा फोन पर गाली-गलौच करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। विधायक ने इस संबंध में मकराना थानाधिकारी को शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नागौर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष जाकिर गैसावत मकराना से कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक जाकिर गैसावत ने मकराना थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह उनके निजी मोबाइल पर किसी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू नाम के युवक का फोन आया था।

युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नागौर आने पर उनके साथ मारपीट करने और मारने की धमकी दी। कांग्रेस विधायक ने इस धमकी प्रकरण पर कहा कि जब विधायक को इस तरह की धमकी मिल रही है तो इससे साफ दिखाई देता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था। पंचायत समिति, मकराना की साधारण सभा की बैठक में भी उसने बदतमीजी की गई थी और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी। इसके बाद अब फोन पर मारपीट करने की धमकी मिली है।

Back to top button