मध्य प्रदेश

24 अप्रैल को रीवा में 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी रीवा दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे और जल जीवन मिशन के 7573.64 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। प्रदेश के रेल नेटवर्क के विद्युतीकरण के साथ ही बीना-कोटा रेल खंड का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल खंड का गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखंड, महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेल खंड का विद्युतीकरण शामिल है।

डीपीआईआईटी सचिव अनुराग जैन और बुरहानपुर कलेक्टर को पीएम करेंगे सम्मानित

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीपीआईआईटी सचिव अनुराग जैन और बुरहानपुर कलेक्टर भव्य मित्तल को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करेंगे। सिविल सेवा दिवस यानी 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे सिविल सेवकों को प्रेरित और उत्साहित करेगा।

Back to top button