मध्य प्रदेश

इंटरप्रेस क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल आज, डीजीपी इलेवन कार्पाेरेट ग्रुप में बनी चैम्पियन

भोपाल
29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार सुबह 10 बजे से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। इसमें छह बार की चैंपियन दैनिक भास्कर टीम का सामना राज एक्सप्रेस से होगा। गुरुवार को कार्पाेरेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें डीपीजी इलेवन ने महाबली वारियर्स को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता।
 
महाबली वारियर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें आयुष कुशवाह ने 30, शैलेष पटेल ने 27 और साहिल ने 23 रन बनाए। शिव और विशाल को दो-दो विकेट मिले। विपिन सुसते और अरुण सिंह के हिस्से 1-1 विकेट आया। जवाब में डीजीपी इलेवन ने जरूरी रन चार गेंद पहले सात विकेट पर बना लिए। इसमें प्रज्ञा बलरे ने 44, मंजीत ठाकुर ने 24 और विपिन सुस्ते ने 29 रन बनाए। पुष्पेंद्र ने तीन विकेट लिए। दीपक को दो विकेट मिले। विपिन मानसरोवर प्लेयर आॅफ द मैच और मंजीत ठाकुर आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए।

पुरस्कार वितरण डीसीपी रियाज इकबाल, डिजिआना के चैनल हेड अश्विनी मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर खेल बालूसिंह यादव, आरएनटीयू के कुलसचिव डा. विजय िसंह, आईईएस ग्रुप के प्रियांश सिंह यादव, एसीपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर और टूनार्मेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने किया।

यह रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- प्रज्ञा बलरे डीजीपी इलेवन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- राजवीर वैद्य कमिश्नर इलेवन
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर- अजितेश जैन एनडीआईपीएल
सर्वश्रेष्ठ फील्डर- अभिषेक गिरी एनडीआईपीएल
प्लेयर आफ द टूनार्मेंट- प्रज्ञा बलरे डीजीपी इलेवन।

Back to top button