दुनिया

कोरोना के खिलाफ जंग: डॉ. मनमोहन सिंह के अगुवाई में कांग्रेस ने 11 सदस्यों की टीम गठित, राहुल-चिदम्बरम सहित दिग्गजों को मिली जगह

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कई राज्यों में प्रत्येक दिन 100 से ज्यादा मरीज मिलने के कारण समस्या अब तक पूरी तरह से कंट्रोल में नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सजग दिख रही है।

इसी क्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए 11 सदस्यों की एक सालाहकार समूह का गठन किया। इससे पहले वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि यह समय राजनीतिक लड़ाई का नहीं, कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब तक मोदी सरकार को कांग्रेस पार्टी का भी पूरा साथ मिला है।

महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच मंथन करने के लिए सोनिया गांधी ने पहल की है, उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 पार्टी सदस्यों के एक सलाहकार समूह का गठन किया। इस टीम में राहुल गांधी और पी चिदंबरम को भी शामिल किया गया है।

Back to top button