रायपुरछत्तीसगढ़

एक ही ठेकेदार के पास है सफाई का ठेका, आयुक्त ने लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना …

भिलाई । रिसाली नगर निगम के आयुक्त सुबह सफाई कार्य की मॉनीटरिंग करने मॉर्निंग विजिट पर निकले थे। इस दौरान वह नेवई तकनीकी विश्विद्यालय के पास पहुंचे। उन्होंने वहां खाली जमीन की स्थिति को देखकर तत्काल ठेकेदार को तलब किया। ठेकेदार सूखे और गीले कचरे को अलग कर खाद बनाने की जगह वहां गदगी का ढेर लगा रहा था। इस पर आयुक्त ने उसे जमकर फटकार लगाई और मौके पर ही 1 लाख का जुर्माना लगाया।

पीवी रमन वही ठेकेदार है, जिसने भिलाई नगर निगम की सफाई का ठेका लिया है। उसके घटिया कार्य के चलते ही आयुक्त और यहां तक की कलेक्टर ने भी निर्देश दिया है कि उसकी एजेंसी को सफाई ठेका नहीं दिया जाए। किसी ऐसी एजेंसी को कार्य दिया जाए जो सही से कार्य कर सके।

रिसाली निगम आयुक्त ने सफाई कार्य में बड़ी लापरवाही पाते हुए ठेकेदार मेसर्स पीवी रमन के ऊपर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि उसके बिल से काटी जाएगी। ठेकेदार पर काम में लापरवाही बरतने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है।जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

दरअसल ठेकेदार को घरों और बाजार क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को एसएलआरएम सेंटर तक पहुंचाना है। वहां गीला व सूखा कचरा अलग करके खाद बनाना है। इसकी जगह ठेकेदार अनुबंध नियमो को नजर अंदाज कर कचरा को नेवई के पास खाली जगह में डंप कर रहा था। मेसर्स पीवी रमन ने कचरा डंप करने के लिए निगम से कोई अनुमति भी नहीं ली थी।

निगम आयुक्त ने बताया कि उनके पास वहां के लोगों द्वारा कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। नागरिकों का कहना था कि ठेकेदार ने खाली जगह को ट्रेचिंग ग्राउंड बना दिया है। मना करने पर वह निगम प्रशासन से कार्रवाई करवाने की धमकी देता है। आयुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है।

ठेकेदार पीवी रमन ने देखा कि नेवई के पास एक बड़े क्षेत्रफल में उत्खनन के चलते बड़ा गड्ढा है। इसका फायदा उठाते हुए उसने गड्ढे में कचरा डंप करना शुरू कर दिया। एक दिन पहले अचानक उस गड्ढे में आग लग गई। इससे कचरा जलने लगा और गड्ढे से काफी मात्रा में धुंआ निकल रहा था। उसी को देख लोगों ने निगम में शिकायत की और ठेकेदार की पोल खुल गई।

Back to top button