मध्य प्रदेश

सीधी कांड को लेकर गरमाई राजनीति : विपक्ष हुआ हमलावर

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शराब के नशे में धुत भाजपा नेता द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले को लेकर लगातार सियासत गरमा रही है। इस घृणित और अमानवीय कृत्य पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं द्वारा बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।

वहीं सीधी जिले में आरोपित के घर का अवैध हिस्‍सा बुलडोजर से ध्‍वस्‍त करने के बाद सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फीट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।इस बारे में सीएम ने ट्वीट भी किया है।

प्रियंका गांधी बोलीं… अमानवीय, घृणित और बेहद शर्मनाक

सीधी कांड को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है, ‘सीधी जिले में आदिवासी समाज के युवक के ऊपर लघुशंका करने के कृत्य को अमानवीय, घृणित और बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरी बातें और दावे हो रहे हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार ठोस कदम क्यों नहीं उठाती।‘

राहुल गांधी ने कहा… भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार

इसी मामले पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, ‘भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!’

मायावती ने बताया नाटकबाजी

उधर, इस मुलाकात को लेकर उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सवाल उठाए हैं और इसे नाटकबाजी बताया है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित है? चूंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट हैं, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है। किंतु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से जीवन जितना त्रस्त हुआ है, उसका हिसाब वे जरूर ही मांगेगे।

घटना संपूर्ण आदिवासी समाज का अपमान : कांतिलाल भूरिया

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि यह घटना संपूर्ण आदिवासी समाज का अपमान है। पीड़ित परिवार इतना डरा है कि कई दिन बाद भी पुलिस में शिकायत तक नहीं की। इसके बाद आरोपित ने पीड़ित से जबरन एक हलफनामा लिखवा लिया कि उसे इस कृत्य से कोई आपत्ति नहीं है, इस कृत्य का वीडियो फर्जी है।

आरोपित पर सख्त कार्रवाई हो : डॉ. गोविंद सिंह

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बहु प्रसारित वीडियो की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित से झूठा शपथ पत्र लिखवाया गया है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

भाजपा ने बनाई सीधी की घटना के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सीधी की घटना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दोषी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कड़ी कार्रवाही की है। भाजपा ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी में राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के नेतृत्व में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह शामिल हैं। जांच कमेटी घटना से जुड़े संपूर्ण तथ्यों की जांच कर संगठन को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Back to top button