मध्य प्रदेश

वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

अभी तक अधिकृत शेड्यूल नहीं, लेकिन रानी कमलापति स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

भोपाल। भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही हैं। यहां स्टेशन पर रंग रोगन आदि किया जा रहा है। हालांकि पीएमओ से मोदी के कार्यक्रम को लेकर आधिकारी शेड्यूल नहीं आया है। डीआरएम समेत मंडल के कई अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेलवे व बंसल ग्रुप के अफसरों की देखरेख में पटरियों से लेकर प्लेटफॉर्म के शेड कवर तक सफाई की गई।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन को रानी कमला पति स्टेशन से हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन में 25 मार्च से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। रानी कमलापति स्टेशन परिसर में एयर कंडीशन डोम का ढांचा भी खड़ा कर दिया गया था। मगर, सोमवार को पीएमओ से प्राप्त निर्देश के बाद इसे हटा दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्लेटफॉर्म-1 पर ही होगा। इसके लिए पार्सल कार्यालय स्थित फूड प्लाजा की दीवार को हटाया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री के प्लेटफॉर्म पर आने के लिए रास्ता बनेगा। रास्ता बनाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है।

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने 15 दिन के लिए स्टेशन पर फ्री स्टॅाल

भोपाल। भोपाल रेल मंडल प्रशासन द्वारा एक स्टेशन पर उत्पाद योजना के तहत, 15 दिन के लिए अस्थाई स्टाल, उन लोगों को आवंटित किया जाएगा। जो अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर स्थानीय पहचान वाले उत्पाद, स्व सहायता समूह, स्थानीय निर्माता एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, स्टॉल लेकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन कर सकेंगे।  रेलवे, स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क स्टाल 15 दिन के लिए उपलब्ध करा रहा है। रेलवे की सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित का कहना है, लोकल फॉर वोकल योजना के लिए कारीगरों, बुनकरों और स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए रेलवे यह कियोस्क उपलब्ध करा रही है। 15 दिन के लिए यह उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए रजिस्टर्ड संस्थाएं रेलवे स्टेशन मैनेजर के यहां अपने आवेदन कर सकती हैं। यह स्टाल पूरी तरह निशुल्क रहेंगे। भोपाल रेल मंडल में अभी 15 दिन तक इन्हें निशुल्क किया है। रतलाम मंडल में इस समय सीमा को बढ़ाकर 60 दिन किया गया है।

Back to top button