मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने मप्र के नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी ने गोविंद सिंह को दी कमान …

भोपाल। कांग्रेस ने चुनाव के पहले बड़ा फैसला लिया है और कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वे सात बार के विधायक हैं और लंबे समय से उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए मांग चल रही थी।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर बड़ा फैसला किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से आज डॉ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। इसमें बताया गया है कि कमलनाथ ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया है। वासनिक ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में कमलनाथ के योगदान की सराहना की है। डॉ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे लगातार सातवीं बार विधायक चुनकर आए हैं। उन्होंने सत्तर के दशक से छात्र राजनीति से अपनी शुरुआत की थी और शासकीय आयुर्वेदी कॉलेज जबलपुर के छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे। इसके बाद वे सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय हो गए। 1985 में भिंड नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने। 1990 में पहली बार विधायक चुने गए।

Back to top button