मध्य प्रदेश

धर्मनगरी उज्जैन में 5 दिवसीय विराट संत सम्मेलन आज से, राज्यपाल-सीएम और बाबा रामदेव, साध्वी ऋतंभरा सहित शामिल होंगी अनेक हस्तियां

चारधाम मंदिर में होने वाले इस आयोजन में देश भर से साधु-संत, महंत-महामंडलेश्वर भी करेंगे शिरकत

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी उज्जैन के चारधाम मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी महाराज की प्रेरणा से और परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरि महाराज पीठाधीश्वर चारधाम मंदिर उज्जैन के सानिध्य में पूज्य दादा गुरू ब्रहमलीन स्वामी अखण्डानंद महाराज के 55वें पुण्य स्मरण के अवसर पर 13 से 17 दिसंबर तक विराट संत सम्मेलन और भव्य रासलीला का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर देश भर के ख्यात संत महात्मा, जिनमें प्रमुख रूप से युग पुरुष महामण्डलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज, पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतुम्भरा, आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, महानिर्वाणी के आचार्य स्वामी विशोकानंद महाराज (राजगुरु), गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद, योग गुरु बाबा रामदेव, साध्वी निरंजन ज्योति केन्द्रीय मंत्री, शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सहित अन्य हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री एवं विधायक पारसचंद जैन ने बताया, 13 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा सामाजिक न्यास परिसर से प्रारंभ होकर मालीपुरा और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चारधाम मंदिर पर पहुंचेगी, जिसमें संतों की पेशवाई भी शामिल होगी। प्रतिदिन सुबह रामकथा का वाचन मानसमणी नीलम गायत्री द्वारा किया जाएगा। साथ ही संध्या काल में प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रासाचार्य स्वामी लेखराज ओमप्रकाश शर्मा वृंदावन धाम वालों द्वारा भव्य रासलीला का मंचन किया जाएगा।
संत समागम में यह अतिथि करेंगे शिरकत
13 से 17 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. सत्यनारायण जटिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव, महामण्डलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, महामण्डलेश्वर स्वामी साक्षी महाराज सांसद उ.प्र. (उन्नाव), माखन सिंह चौहान अध्यक्ष तीर्थ एवं मेला प्राणिकरण, जगदीश देवडा वित्त एवं वाणिज्य मंत्री, डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री, उषा ठाकुर संस्कृति मंत्री, विश्वास सारंग शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री, अनिल फिरोजिया सांसद, तुलसी सिलावट जल संसाधन मंत्री, रामलाल मालवीय विधायक, संजीव अग्रवाल विधायक बरेली कान्ट उ.प्र., मुकेश टटवाल महापौर, कलावती यादव सभापति सहित कई अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पहले बैठक, फिर लिया तैयारियों का जायजा
नगर में होने जा रहे विराट संत सम्मेलन राम कथा एवं रासलीला को लेकर महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंदगिरी महाराज के सानिध्य में भव्य बैठक चारधाम मंदिर में आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम को लेकर निर्णय लिए गए कि 13 दिसंबर को शहर के चामुंडा माता मंदिर चौराहे से महाकालेश्वर मंदिर में पीछे चारधाम मंदिर तक एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। विराट संत सम्मेलन एवं रासलीला महोत्सव 13 से 17 दिसंबर तक चारधाम मंदिर अखण्ड आश्रम में आयोजित होने जा रहा है।
महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंदगिरी महाराज ने बताया, मां साध्वी ऋतम्भरा 14 से 16 दिसंबर तक उज्जैन में रहेंगी। महामण्डलेश्वर युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ट्रस्टी की अध्यक्षता में पहली बार अखण्ड आश्रम उज्जैन द्वारा विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बैठक के बाद आयोजन हेतु बनने वाले भव्य पंडाल एवं साधु-संतों के रुकने की व्यवस्थाओं को लेकर संतजनो द्वारा निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक विधायक पारस जैन द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं देखते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए कहा गया।

Back to top button