दुनिया

कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट से पेट्रोल के दाम यथावत मगर रसोई गैस 170 रुपए तक सस्ता

नई दिल्ली। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच तमाम परेशानियों से जूझते लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई कटौती के चलते अब रसोई गैस सिलेंडर में 133 रुपए से लेकर 224 रुपए तक की कटौती हुई है।

गैस कंपनियों द्वारा घटाई गई कीमतों का राज्यवार अलग-अलग असर होगा। नई दिल्ली में अप्रैल में जिस सिलेंडर के लिए 744 रुपए चुकाए गए थे अब वह 611 रुपए में मिलेगा। तीनों पेट्रोलियम कंपनियों ने अलग-अलग कीमतों में गिरावट की है, जिससे कीमतों में 1 से 2 रुपए का फर्क है।

छत्तीसगढ़ में 170 रुपए तक का फायदा

छत्तीसगढ़ में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 770 रुपए से घटकर 574 रुपए हो जाएगी यानी शहर के लोगों को गैस सिलेंडर 170 रुपए सस्ता मिलेगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडर 336 रुपए सस्ता

रसोई गैस के दामों में जहां कमी हुई है वहीं 19 किलो का कमर्शिल सिलेंडर भी 336 रुपए सस्ता होगा।

Back to top button