दुनिया

डॉ लालित्य के व्यंग्य रचनाओं का संचयन किया डॉ सोमनाथ यादव ने, दिल्ली में प्रोफेसर अवनीश ने किया विमोचन, राहुल देव और प्रेम जनमेजय थे मौजूद

नई दिल्ली। देश की सुपरिचित व्यंग्यकार डॉ लालित्य ललित की श्रेष्ठ व्यंग्य रचनाओं का संचयन एवं संपादन छत्तीसगढ़ बिलासपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सोमनाथ यादव ने किया है। इस संचयन का विमोचन राजधानी दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले मे प्रोफेसर अवनीश कुमार, अध्यक्ष वैज्ञानिक व तकनीकी शब्दवाली आयोग, भारत सरकार एवं पत्रकार राहुल देव और देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ प्रेम जनमेजय ने किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने डॉ लालित्य ललित को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लालित्य ललित इस समय के बेहतरीन व्यंग्यकार है जिनकी विसंगतियों पर पकड़ हम पाठकों को अचंभित करती है। अतिथियों ने संपादक डॉ सोमनाथ यादव पर बोलते हुए कहा कि डॉ सोमनाथ छत्तीसगढ़ के जाना पहचाना नाम है, जो साहित्य, लोक साहित्य और लोककलाओं पर अनेक पुस्तक लिख चुके हैं। वहीं सतत रूप से साहित्य, कला के संरक्षण, संवर्धन के कार्यों में गत 30 साल से सक्रिय हैं। 

सनद रहे कि लालित्य ललित इस समय व्यंग्य के सर्वाधिक चर्चित व्यंग्यकार है। ललित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी भी है। विमोचन अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ बिलासपुर से बिलासा कला मंच के संयोजक डॉ सुधाकर बिबे, संरक्षक राजेन्द्र मौर्य, अध्यक्ष महेश श्रीवास, रायपुर पुस्तक मेला के संयोजक नागेश दुबे, भारत भास्कर रायपुर के संपादक संदीप तिवारी, जबलपुर से वरिष्ठ व्यंग्यकार रमेश सैनी, रमाकांत ताम्रकार, जयप्रकाश पांडेय दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार रणविजय राव, सुनील जैन राही सहित अनेक साहित्यकार, पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।

इस मौके पर बिलासपुर के शिष्ठ मंडल ने डॉ लालित्य ललित को शुभकामनाएं भी दी और पुस्तक मेले में छत्तीसगढ़ के पाठकों के लिए बेहतरीन पुस्तकों का संकलन भी किया।

Back to top button