दुनिया

डेढ़ सौ लोगों की टीम ने ये कर दिखाया एलन में : 58 दिनों में साढ़े तीन लाख लोगों को भोजन, 43 हजार स्टूडेंट्स के परिजन के आए 70 हजार कॉल्स

स्वच्छता ब्रिगेड और सीपीओ का हुआ सम्मान

कोटा/राजस्थान (प्रमोद शर्मा) । कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में 23 मार्च से एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा शुरू की गई आहार सेवा का संकल्प मंगलवार को पूर्ण हो गया। कॅरियर सिटी के साथ केयर सिटी की भावना को चरितार्थ करते हुए ‘कोटा में कोई कोचिंग स्टूडेंट भूखा नहीं रहे,‘ इस संकल्प को लेकर शुरू की पहल के तहत कोटा में रहने वाले एलन व अन्य कोचिंग स्टूडेंट्स को सुबह-शाम हॉस्टल व पीजी में भोजन पहुंचाया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक व एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी के निर्देशन में शुरू हुए इस सेवा के संकल्प के तहत 58 दिनों में 3 लाख 65 हजार भोजन पैकेट का वितरण कोचिंग स्टूडेंट्स, जरूरतमंद आमजन व मजदूरों को किया गया।

माहेश्वरी ने बताया कि कोटा से अधिकांश कोचिंग स्टूडेंट सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वहीं लॉकडाउन-4 की घोषणा के बाद सशर्त बाजार खोलने की अनुमति भी दी गई है। व्यवस्थाओं में हुए इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए ही सेवा के इस संकल्प को यहीं विराम देने का निर्णय लिया है, शहरवासियों व स्टूडेंट्स की जरूरत को देखते हुए एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सामाजिक सरोकार जारी रहेंगे। इस अवसर पर दिन रात स्टूडेंट्स की सेवा में समर्पित रहे सीपीओ, एलन स्वच्छता ब्रिगेड के स्वच्छ्ताकर्मी एवं अन्य को प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि भी दी गई। उल्लेखनीय हैं कि इन सदस्यों ने स्टूडेंट्स के सामान बस व ट्रेन में चढ़ाये थे। स्टूडेंट्स को हॉस्टल व पीजी तक भोजन पहुंचाया था। इसके अलावा स्टूडेंट्स की हर जरूरत को पूरी करने के लिए अथक प्रयास किये थे। इस टीम में 90 सीपीओ तथा 70 से अधिक एलन स्वच्छता ब्रिगेड के स्वच्छ्ताकर्मी, विजिलेंस एवं अन्य सदस्य सक्रीय रहे।

सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि 22 मार्च को हेल्पलाइन की घोषणा की गई थी, इसके बाद 23 मार्च से जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो कोटा में रहने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए भोजन सेवा शुरू की गई। इस सेवा के दौरान 150 लोगों की टीम ने लगातार मेहनत की। इसमें एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य, एलन सीपीओ, विजिलेंस के सदस्य शामिल थे। इसके साथ ही एलन के स्वच्छता ब्रिगेड के सदस्य भी शहर में कोरोना यौद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे थे। स्वच्छता ब्रिगेड के स्वच्छताकर्मियों को भोजन करवाकर इस आहार सेवा का समापन किया गया।

70 हजार से अधिक कॉल्स आए

सारस्वत ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग स्टूडेंट्स की मदद के लिए 8 हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए थे। इसके साथ ही एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किए। इन नम्बर पर स्टूडेंट्स निवेदन करते थे, उनके नम्बर रजिस्टर करके नियमित रूप से सुबह-शाम भोजन पहुंचाया जा रहा था। इन हेल्पलाइन नम्बर्स पर 70 हजार से अधिक कॉल्स रिसीव की गई। एलन व अन्य कोचिंग संस्थाओं के स्टूडेंट्स के साथ-साथ बाद में अन्य प्रवेश परीक्षाओं जैसे पटवारी, शिक्षक भर्ती व अन्य के स्टूडेंट्स को भी आहार भेजा गया। इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में जरूरतमंद लोगों को नियमित रूप से भोजन भेजा गया।

45 हजार स्टूडेंट्स को सुरक्षित घर पहुंचाया

कोटा से देशभर में हुई एलन व अन्य कोचिंग स्टूडेंट्स की रवानगी के दौरान भी हर स्टूडेंट को भोजन का व नाश्ते का पैकेट एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिया गया। भोजन के साथ अल्पाहार के विशेष पैकेट में स्टूडेंट्स को वैफर्स, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट, जूस, कुरकुरे और पानी की बोतल के साथ मास्क दिए गए। करीब 45 हजार स्टूडेंट्स को ये भोजन व अल्पाहार के पैकेट वितरित किए गए।

सहयोग भी मिला

सारस्वत ने बताया कि एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की इस सेवा में शहर के कई हॉस्टल एसोसिएशन्स भी आगे आए। हॉस्टल एसोसिएशन्स द्वारा भोजन बनाकर भेजा गया, इसके अलावा कई संस्थाओं एवं समाजसेवियों ने व्यक्तिगत रूप से भी इस पहल को जारी रखने में योगदान दिया। शुरुआत में एसोसिएशन्स द्वारा भोजन बनाकर भेजा गया, लेकिन बाद में एलन में ही भोजनशाला शुरू कर दी गई। शुरूआत में 1100 पैकेट प्रतिदिन से शुरू होकर 8 से 10 हजार पैकेट प्रतिदिन तक पहुंची। 

  • फैक्ट फाइल
    • 58 दिनों से जारी है आहार सेवा
    • 3.65 लाख भोजन पैकेट वितरित
    • 150 लोगों की टीम की रही सक्रिय भागीदारी
    • 90 सीपीओ भी रहे सहयोगी
    • 45 हजार स्टूडेंट्स को कोटा से सकुशल रवानगी दी, भोजन पैकेट दिए, अल्पाहार दिया
    • 300 से अधिक मेडिकल हेल्प की समस्याओं का समाधान किया
    • 70 हजार से अधिक कॉल्स रिसीव की हेल्पलाइन पर

शहर की सेवा में समर्पित है एलन

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट शहर की सेवा के लिए समर्पित है। शहर में चहुंओर विकास की बात हो या विपरीत परिस्थिति में स्टूडेंट्स को घर भेजने या उन्हें भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सदैव आगे रहा है। आगे भी हर परिस्थिति में शहरवासियों के साथ खड़ा रहेगा। एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा लॉकडाउन में किया गया कार्य इसी संकल्प की बानगी है।

नवीन माहेश्वरी, निदेशक एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट एवं संस्थापक अध्यक्ष एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी

Back to top button