मध्य प्रदेश

जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने से एक ही परिवार के चार लोगों ने खुद पर डाला पेट्रोल

ग्वालियर कलेक्टोरेट में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच

ग्वालियर। मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट में चल रही जनसुनवाई में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जनवाई के दौरान कलेक्टोरेट में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उन्हें अपने ऊपर पेट्रोल डालते देखकर अफसरों, कर्मचारियों और उसके पास मौजूद लोगों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया और बाहर ले गए। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर कलेक्टर जनसुनवाई में उस समय हड़कंप मच गया, जब आवास संबंधी समस्या को लेकर आए एक परिवार के चार सदस्यों ने पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेला और आग लगाने के लिए माचिस जलाने लगे। उनकी हरकत देखते ही जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन  रहे अफसर और वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। मामले की जानकारी मिलने पर सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया। बताया जाता है सिरोल निवासी कदम सिंह जाटव, अपने बेटे रामकिशोर नाती हेमंत और गोपाल ने बताया कि बीते साल मई माह में उन्हें सरकार ने आवास दिया था, जिसे पंचायत कार्यालय के नाम पर तोड़ दिया गया था। पिछले आठ महीने से वह जनसनुवाई में लगातार अपनी शिकायत करने आ रहे हैं, लेकिन उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Back to top button