छत्तीसगढ़

सरगुजा जिले में 27 हाथियों का दल कर रहा विचरण, कड़ाके की ठंड में जान बचाने ग्रामीण कर रहे रतजगा…

सरगुजा। लुंड्रा वन परिक्षेत्र के धौरपुर खालपोड़ी डांडगांव दोरना रुट पर 27 हाथियों का दल डटा हुआ है. हाथियों के होने से ग्रामीणों में भय का माहौल. वे खुद को सुरक्षित करने में जुटे है और रतजगा कर रहे हैं.

वहीं इलाकों में वन विभाग और हाथी मित्र दल मुनादी कर रहे हैं. हालांकि अब तक जनहानी की खबर नहीं है. वन विभाग लगातार हाथियों पर निगरानी बनाया हुआ है. ग्रामीणों को सुरक्षित जगह रहने मुनादी भी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले हाथियों का आतंक जारी है. इन दिनों लुंड्रा वन परिक्षेत्र में 27 हाथियों का दल अलग-अलग जगहों में विचरण कर रहा है.

हाथियों के हमले से खुद को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड में रतजगा करना पड़ रहा है. वहीं वन विभाग लोगों को हाथियों की ओर जाने से बचने मुनादी करा रहा है.

Back to top button