मध्य प्रदेश

‘नया साल नई सरकार’ का नारा देकर कांग्रेस ने निकाली संकल्प पदयात्रा

कई नेताओं के नदारद रहने से कांग्रेस की गुटबाजी हुई उजागर

इंदौर। नए साल में कमलनाथ सरकार के रूप में नई सरकार का नारा देकर कांग्रेसियों ने साल के पहले दिन संकल्प पद यात्रा निकाली। रविवार को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे इंदौर में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से शुरू हुई संकल्प पदयात्रा राजवाड़ा पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेसी हाथों में ‘नया साल कमलनाथ सरकार’ और ‘नया साल नई सरकार’ नारा लिखी तख्तियां हाथों में लेकर पदयात्रा में चल रहे थे। हालांकि, पदयात्रा से कई कांग्रेसी नेता नदारद रहे।

दरअसल, कांग्रेसी ये मानकर चल रहे हैं कि इस साल मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों में वे अपनी सरकार बनाने में कामयाब होंगे। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी जिलों में सरकार बनाने को लेकर संकल्प पदयात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कांग्रेसियों को ये भी कहा गया है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी डीपी में ‘नया साल नई सरकार’ का लोगो लगाएं। पीसीसी अध्यक्ष के निर्देश के तहत रविवार को इंदौर में भी कांग्रेसियों ने संकल्प पदयात्रा निकाली। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे इंदौर में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से शुरू हुई यह पदयात्रा राजवाड़ा पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेसी हाथों में ‘नया साल कमलनाथ सरकार’ और ‘नया साल नई सरकार’ नारा लिखी तख्तियां हाथों में लेकर पदयात्रा में चल रहे थे। इस गौरतलब बात यह है कि पदयात्रा से कई कांग्रेसी नेता नदारद रहे। इससे कांग्रेस के स्थानीय नेताओं में व्याप्त गुटबाजी एक बार फिर उजागर हो गई।

राहुल गांधी ने किया दावा- एमपी में इस बार कांग्रेस की सरकार

ज्ञात हो कि कल शनिवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि ‘मैं लिखकर दे देता हूं कि मध्यप्रदेश के चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मैं आपको गारंटी देता हूं। यह हर कोई जानता है। क्योंकि, वहां सभी को पता है कि मध्य प्रदेश में टोटल अंडर करंट है, तूफान आया हुआ है वहां पर। हर व्यक्ति जानता है वहां की बीजेपी ने पैसे देकर सरकार बनाई है, इसलिए पूरे प्रदेश की जनता में गुस्सा है।’

शिवराज जवाब- ‘मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है’

दूसरी ओर, राहुल गांधी के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। साल के पहले दिन रविवार को शिर्डी दर्शन के लिए पहुंचे शिवराज सिंह ने कहा कि ‘मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है।’ वहीं, इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बड़ा बयान दिया। एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कमलनाथ के बयान पर अन्य विपक्षी दलों और नेताओं की क्या प्रतिक्रिया आती है। हालांकि, राहुल गांधी ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर कि वे लोगों को भटका रहे हैं, कमलनाथ के बयान की हवा निकाल दी।

Back to top button