दुनिया

लॉकडाउन में NSS की छात्राएं कर रहीं हैं पौधारोपण

नई दिल्ली। एनकेबीएमजी कॉलेज चन्दौसी की राष्ट्रीय सेवा योजना के जन जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत एमजेपी रुहेलखंड कॉलेज के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोमपाल सिंह के आदेशानुसार कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना कुमारी के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीता के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए वायरस से फैली हुई महामारी कोरोना से बचाव के लिए अनेक जागरुकता कार्य किये जा रहे हैं।

इस क्रम में स्वयं सेविकायें अपने साथियों, पास-पड़ोसियों व रिश्तेदारों आदि को केंद्र सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप व यूपी सरकार द्वारा जारी आयुष कवच एप डाउनलोड करवा रहीं हैं। NSS की स्वयं सेविकाओं ने मास्क सिलकर जरूरतमंदों को वितरित किया है। इसके अतिरिक्त NSS की स्वयं सेविका रेनू कुमारी व राशि ठाकुर, मोनिका, निशि, अदिति वार्ष्णेय, प्रज्ञा शर्मा, दीक्षा शर्मा आदि ने अपने-अपने गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। NSS की स्वयं सेविकायें पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन लिखकर व पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप व फेसबुक आदि समूहों के द्वारा जन जागरूकता फैला रहीं हैं।

Back to top button