मध्य प्रदेश

पूर्व पीसी अध्यक्ष के बिगड़े बोल : प्रधानमंत्री मोदी आ जाएं या उनके पिताजी, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता

पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिताजी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताते हुए अरुण यादव और कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को स्तरहीन बताया है।

दरअसल, अरुण यादव से जब मीडिया ने चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री के लगातार दौरे होने को लेकर प्रतिक्रिया पूछी तो अरुण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आएं या उनके ऊपर कोई हो तो वो भी आ जाए। प्रधानमंत्री मोदी के पिताजी हों, तो वो भी आ जाएं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मोदी तो हर महीने यहां आते रहते हैं। नड्डा भी आते हैं, आ जाएं उनका स्वागत है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। वहीं कमलनाथ ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि सभी यहां पर आएं, स्वागत है। वो बीजेपी के नेता हैं। मैदान में आएं, हम भी मैदान में हैं। आज जनता बहुत समझदार है, वो जानते हैं। कोई नाटक नौटंकी से उन पर असर नहीं पढऩे वाला।

सीएम ने किया पलटवार

यादव की टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा प्रधानमंत्री के स्वर्गीय पिता पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही कांग्रेसी कल्चर, इनकी मोहब्बत की दुकान है ! मोदी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। अरुण आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।

Back to top button