रायपुर

संपत्तिकर वसूलने अब घर-घर आएंगे कर्मचारी, अंतिम तिथि 31 मई किए जाने पर विधायक शैलेश पांडेय ने माना शासन का आभार

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । नगरीय निकायों में संपत्तिकर का भुगतान अब 31 मई तक किया जा सकेगा। बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने शासन द्वारा संपत्तिकर जमा करने की तिथि में वृद्धि किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है।

नगरीय निकायों में संपत्तिकर जमा करने की तारीख ऐसे तो 31 मार्च तय रहता है। इस साल इसे पहले 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। लाकडाउन लगातार बढ़ने के कारण 30 अप्रैल से बढ़ाकर इसे 15 मई किया गया। लाकडाउन अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, सिर्फ छूट दी जा रही है। इसलिए संपत्तिकर जमा करने की तारीख में एकबार फिर परिवर्तन किया गया है और उसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में इस वर्ष बहुत कम संपत्तिकर जमा हुआ है। नगरीय निकायों को संपत्तिकर वसूली के लिए हर वर्ष टारगेट दिया जाता है। लाकडाउन के कारण यह टारगेट पूरा होते नहीं दिख रहा है। नगरीय निकायों से तो संपत्तिकर जमा करने की तिथि 30 जून किए जाने की मांग की गई थी। अभी 31 मई अंतिम तारीख है। लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या सामान्य हो जाएगा इस स्थिति में ही संपत्तिकर वसूली का दारोमदार है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आज 15 मई को जारी परिपत्र में यह कहा गया है कि संपत्तिकर दाता कार्यालय में आकर संपत्तिकर जमा कर सकते हैं। नगरीय निकाय के दफ्तर ठीक तरह से खुल नहीं रहा है। ऐसे में लोग संपत्तिकर जमा करने जाएंगे, इस बात की संभावना कम है। वह भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपत्तिकर जमा करना कठिन काम है। हां इसी परिपत्र में यह जरूर कहा गया है नगरीय निकाय के कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्तिकर की वसूली करेंगे अथवा नागरिकों को ऑनलाइन संपत्तिकर भुगतान के लिए प्रेरित करेंगे।

शासन द्वारा संपत्तिकर जमा करने की तारीख में वृद्धि किए जाने पर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर के लोगों ने संपत्तिकर की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। संपत्तिकर जमा करने की तारीख बढ़ाए जाने पर मैं शासन का आभार व्यक्त करता हूं।

Back to top button