छत्तीसगढ़रायपुर

विपक्ष की आवाज़ दबाना हिटलरशाही है …. पूर्व मंत्रियों की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम रमन ने कहा ….

रायपुर। रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बाद बस्तर में केदार कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर रमन सिंह ने सरकार पर फिर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन विपक्ष की आवाज़ दबाना हिटलरशाही है। अपनी नाकामयाबियां छुपाने सरकार अब दमन पर उतारू है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ बचाना है। हमें छत्तीसगढ़ बनाना है। रमन ने लिखा है कि जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।

दरअसल, रायपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेसियों द्वारा काले झंडे दिखाने को लेकर भाजपा व पुलिस के बीच काफी बहस हुई थी। जेल रोड स्थित मंत्री गुरु रूद्र कुमार के निवास के बाहर काले कपड़े पहने मुंगेली के दो युवकों को विपक्ष दल का समझकर मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी विवाद हो गया था। पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा गाली  करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। विधानसभा थाना में पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष, विधायकों सहित भाजपाई धरने पर बैठ गए थे।

मंगलवार को पीएम आवास के लिए जगदलपुर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद द्वारा हितग्राहियों से 25 हजार रुपये लिए जाने पर FIR दर्ज किए जाने 20 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप सहित लगभग 70 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। दोनों मामलों को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। वहीं कांग्रेसी के पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार व समाज के धर्मगुरू ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मंत्री मूणत पर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button