मध्य प्रदेश

ऊर्जा मंत्री का नया किस्सा: सड़क के लिए मंत्री ने कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर बिताई रात, चौपाल लगाकर जनता से की बात

बीती रात किला गेट इलाके पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पूरी रात इलाके में ही किया जागरण

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का एक और नया किस्सा सामने आया है। इस बार वे कड़कड़ाती सर्दी में रातभर सड़क पर बैठे रहे और उन्होंने वहीं चौपाल लगाकर जनता से समस्याएं व शिकायतें सुनीं। मसला ये था कि इलाके में सड़कें खराब हैं। जनता की शिकायत पर उन्होंने जूते-चप्पल पहनने छोड़ दिए हैं। मंत्री के इस संकल्प के बाद अब यहां सड़क बन रही है।

अपने इलाके की तीन सड़कें बनने तक चप्पल जूते त्यागने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार रात किला गेट इलाके में सड़क पर ही रात्रि जागरण किया। रात में ऊर्जा मंत्री ने किला गेट से सेवा नगर तक बन रही सड़क का जायजा लिया। जन चौपाल लगाकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों की समस्या सुनीं और उनका निराकरण किया। सड़क निर्माण का जायजा लेकर अधिकारियों और ठेकेदार को समय सीमा पर सड़क निर्माण पूरा करने का निर्देश भी दिया।

रातभर मंत्री ने किला गेट से लेकर सेवा नगर तक के आम लोगों की समस्याएं सुनीं

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रात में जन चौपाल लगाई और किला गेट से लेकर सेवा नगर इलाके के दुकानदारों और आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही निराकरण कराया। इसके बाद रात में ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। पैदल ही भ्रमण किया और जगह-जगह लोगों से जमीन पर बैठकर समस्याएं जानीं और इलाके के विकास के लिए सुझाव भी लिए। इस इलाके में सड़क निर्माण के लिए करीब 500 से ज्यादा दुकानों और मकानों में तोड़फोड़ की गई थी।

सड़क बनाने वाले ठेकेदार को जूते सौंपकर 58 दिन से नंगे पैर घूम रहे हैं मंत्री

प्रद्युम्न सिंह तोमर 18 अक्टूबर को लक्ष्मण तलैया इलाके का जायजा लेने पहुंचे थे। उस दौरान लोगों ने सड़क न बनने के कारण हो रही परेशानियों का जिक्र किया था। सड़क निर्माण में हो रही देरी पर ऊर्जा मंत्री ने ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही जनता के सामने अपने जूते वहीं उतारकर ठेकेदार को सौंप दिए थे। उसी दौरान ऊर्जा मंत्री ने शपथ ली थी कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़कों के निर्माण पूरा ना होने तक वो चप्पल जूते नहीं पहनेंगे। तब से अब तक वो हर पल नंगे पैर ही घूम रहे हैं। ग्वालियर की किला गेट से सेवा नगर, लक्ष्मण तलैया और गेंडे वाली तीन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़कें फरवरी-मार्च तक पूरे होने की संभावना है।

नए-नए तरीके अपनाकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं प्रद्युम्न सिंह

तोमर सिंधिया के खास समर्थक मंत्री माने जाते हैं। कांग्रेस सरकार में जब मंत्री थे तो उन्होंने इलाके के नालों और सड़कों की खुद उतर कर सफाई की।अपने विभाग के गंदे टॉयलेट भी हाथ से  साफ किए। 2 साल पहले बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री बने तो रात-बेरात बिजली समस्या जानने के लिए इलाके में घूमने लगे। अलसुबह सीवर पानी की समस्या जानने के लिए लोगों के घर के दरवाजे भी खटखटाने पहुंच जाते हैं। तो कभी खुद ट्रांसफार्मर पर चढ़कर उसकी सफाई करने लगते हैं। प्रद्युम्न सिंह की इन हरकतों के कारण कांग्रेस उन्हें नौटंकीबाज मंत्री कहती है।

Back to top button