मध्य प्रदेश

भोपाल में चार शादियां करने वाले को दूसरे नंबर की पत्नी ने मारी गोली

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद, आरोपी पत्नी और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल। राजधानी में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक शख्स की हत्या कर दी गई। उसकी दूसरे नंबर की पत्नी ने उसे गोली मार दी। वारदात रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में आयुष्मान हॉस्पिटल के पास हुई। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार अशोका गार्डन क्षेत्र निवासी ताहिर (50) ने चार शादियां की थीं। ताहिर का कोतवाली की चटोरी गली में रहने वाली अपनी दूसरे नंबर की पत्नी से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर जब वह नहा रहा था,अंजुम अपने बड़े बेटे सिद्दीक और पांच लोगों के साथ पहुंची। उसने ताहिर की चौथी नंबर की पत्नी और और अपनी सौतन से झगड़ा किया। शोर सुनकर जब ताहिर बाथरूम से बाहर निकला तो अंजुम और उसका बेटा उससे विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पहले से कट्टा साथ लेकर आई अंजुम ने ताहिर पर गोली चला दी, गोली ताहिर के पेट और सीने के बीच में लगी। इससे वह मौके पर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले।

पड़ोसियों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि ताहिर को उसके स्वजन पड़ोसियों की मदद से पास के निजी अस्पताल लेकर गए। इसके बाद में उसे हमीदिया अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताहिर के साथ रहने वाली पत्नी को फ्रेक्चर है, हाथ में भी चोट लगी है। अभी तक की जांच में अंजुम के गोली चलाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।

पत्नियों में उलझी रही पुलिस

पुलिस जांच में सामने आया है कि ताहिर की हत्या अंजुम ने संपत्ति विवाद के कारण हुई है। 80 फीट रोड पर ताहिर की दो से तीन करोड़ की संपत्ति है। उसे वह बेचना चाह रहा था, लेकिन अंजुम इसमें दखल दे रही थी। ताहिर के साथ रहने वाली कथित चौथी पत्नी का कहना है कि अंजुम के साथ उसका 18 साल का बेटा और पांच साथी थे। पुलिस इस बात का पता लगा रही है। इधर, पुलिस मृतक की पत्नियों की जानकारी में उलझ गई है। ताहिर की चार पत्नियों की बात सामने आ रही है। साथ रहने वाली महिला को नहीं पता वह कौन से नंबर की है और हत्या करने वाली दूसरी है या पहली इस बारे में पुलिस पता लगा रही है।

जिस घर में हत्या हुई, वहां लगा है आम सूचना का बोर्ड

जिस घर में हत्या हुई, उस घर पर आम सूचना का बोर्ड लगा है। इसमें बताया गया है कि प्रॉपर्टी का मामला कोर्ट में लंबित है। अगर इस प्रापर्टी के संबंध में लेनदेन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अशोका गार्डन थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने शव को पीएम के भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button