मध्य प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने की मुलाकात

राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में मध्य प्रदेश लीडर के रूप में सम्मानित

भोपाल
मध्य प्रदेश को वर्ष 2022 की राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर के रूप में सम्मानित किया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को सम्मानित किया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के संचालक श्री रोहित सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने फरवरी 2022 में नई स्टार्टअप नीति जारी की थी। इसके परिणामस्वरूप राज्य में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या में दो वर्ष की अल्पावधि में 108% की वृद्धि हुई है।

राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद की भावना को बढ़ावा देना है। इससे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। स्टार्टअप रैंकिंग में प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में स्टार्टअप उद्यम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक कुशल तंत्र बनाने की पहल के लिए विशेष रूप से मान्यता दी गई है।

प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों के लिए इंटरएक्टिव पोर्टल का निर्माण और स्टार्टअप को निवेशकों से सतत संवाद के लिए मंच उपलब्ध कराने के लिए निवेशक-स्टार्टअप बैठकें आयोजित करने जैसे प्रयासों को भी सराहा गया है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने की मुलाकात

भोपाल

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने सौजन्य भेंट की। दोनों नेताओं के बीच ग्वालियर चंबल के विकास के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के विस्तार पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के विस्तार पर प्रधानमंत्री मोदी ने 2030 तक देश में 40 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन गैर परंपरागत स्रोतों से करने का लक्ष्य रखा है।

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स पर कार्यशाला हुई

भोपाल

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ओएनडीसी प्लेटफार्म के लाभ और संरचना के बारे में उद्यमियों को जागरूक करने के लिये कार्यशाला हुई।

कार्यशाला में लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुश्री अदिति सिंघा, उपाध्यक्ष, ओएनडीसी ने बताया कि ओएनडीसी नेटवर्क खरीदारों और विक्रेताओं दोनों को सशक्त बना रहा है। प्रतिभागियों ने भी नेटवर्क के प्रति रुचि दिखाई। नेटवर्क खुला और लोकतांत्रिक डिजिटल बाज़ार बनाता है और प्लेटफॉर्म भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर में एक क्रांति ला सकता है। प्लेटफार्म मानक निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और समान अवसर सुनिश्चित करता हैं। नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ एमएसएमई और स्टार्टअप के अलावा स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा देते हैं।कार्यशाला में प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

 

 

 

Back to top button