मध्य प्रदेश

नेशनल हेल्थ मिशन परीक्षा का पर्चा लीक, परीक्षा स्थगित, 15 लाख रुपए में बेचे गए थे पेपर

पेपर बेचने वाले यूपी के 7 आरोपी डबरा की होटल से गिरफ्तार, सभी प्रयागराज के रहने वाले

ग्वालियर। नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश (एनएमएच) की आज 7 फरवरी को होने वाली संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर बेचने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आरोपियों ने 15 लाख रुपये में पेपर बेचे थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी यूपी की गेंग से जुड़े हैं। ग्वालियर के बिजोली में इसके तीन परीक्षा केंद्र और एक परीक्षा केंद्र थाटीपुर में था। भोपाल के सैम कॉलेज में भी सेंटर था। यह परीक्षा पूरे मध्य प्रदेश में स्थगित हुई है।

संदिग्धों के बैग में मिले स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट

मंगलवार सुबह पुलिस को एक छात्र के परिजन ने सूचना दी कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया है। वे परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध करा रहे हैं और डील करने डबरा के टेकनपुर स्थित होटल के पास बुला रहे हैं। यहां बड़ी डील हो सकती है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने वहां छापा मारा और 33 लोगों को पकड़ा। इनमें से 7 आरोपी हैं, जो पर्चा बेच रहे थे। दो आरोपी उत्तरप्रदेश के मेरठ और इलाहबाद के रहने वाले हैं। वहीं, 2 आरोपी हरियाणा और 3 बेचना भी कबूल किया है। सभी छात्रों को आरोपियों ने टेकनपुर बुलाया था। ग्वालियर में चार सेंटर पर एग्जाम होना थे। पुलिस को आरोपियों के बैग से कई स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट मिले हैं, जो पर्चा लीक मामले में कथित आरोपियों ने गारंटी के तौर पर रखे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन उम्मीदवारों से पर्चे का सौदा हुआ था, उन सभी से एक टोकन अमाउंट लिया गया था। बकाया राशि एग्जाम के बाद लिया जाना तय हुआ था। एग्जाम के बाद संबंधित उम्मीदवार सौदा नहीं तोड़े, इसके लिए उनके ओरिजिनल अकेडमिक डॉक्यूमेंट गारंटी के रूप में रखे गए थे।

भोपाल के सैम कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज में भी बनाया गया था। यहां दोपहर की पारी में स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में बैठा लिया गया। लेकिन, परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुई। इस पर उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षकों से पूछताछ की। पर्यवेक्षकों ने पहले तो एग्जाम सर्वर स्लो होने का हवाला दिया, लेकिन करीब 10 मिनट बाद ही परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी। इससे नाराज परीक्षार्थियों कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

इधर, पेपरलीक को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर

इधर, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में एक बार फिर से शिवराज सरकार ने व्यापम जैसे घोटालों को हवा दे दी है। ग्वालियर में नर्स भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से 1 दिन पहले ही आउट हो गया। मिस्टर घोटाला की सरकार में मुन्ना भाई खुला खेल खेल रहे हैं। अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।’

Back to top button