मध्य प्रदेश

धार नगर में मुनि संघ का आगमन हुआ

धार
शिरोमणि आचार्य भगवंत 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण श्री प्रणेय सागरजी  प्रणव सागर जी एवं सिद्धसागर जी महाराज का ससंघ मंगल आगमन शुक्रवार को प्रातः8:00 बजे गाजे बाजे के साथ नगर में हुआ समाज अध्यक्ष श्रेणीक गंगवाल संजय छाबड़ा बगड़ी सतीश लुहारिया ने बताया कि गुरुदेव का प्रकाश नगर सिल्वर हिल बसंत बिहार घोड़ा चौपाटी व शहर में जगह-जगह पर मुनि संघ के पादप्रक्षालन किए गए,समाज की महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर मुनि संघ की आगवानी की गुरु देव ने आशीष वचन  में कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में तीन चीजों से कभी दूर नहीं रहना चाहिए देव  शास्त्र और गुरु प्रतिदिन अभिषेक एवं पूजा करके जिनेंद्र प्रभु की भक्ति से उनके जो गुण है उसका किंचित मात्र भी मनुष्य अपने अंदर उतार ले तो उसका जीवन धन्य हो सकता है इस प्रकार जिनवाणी का श्रवण करने से स्वाध्याय करने से एवम गुरु सेवा से आप अपने मनुष्य जीवन को सवारने के साथ ही अपने परिवार एवम बच्चो के भविष्य को संस्कार देकर सवार सकते है काफी समय के पश्चात मुनि संघ का सानिध्य धार समाज को प्राप्त हो रहा है गुरुदेव की आहारचर्या का लाभ विनय छाबड़ा भूपेंद्र छाबड़ा सुरेश गंगवाल को मिला शांतिधारा का लाभ राजेंद्र आशीष बांझल अभिषेक जैन को मिला पाद पक्षालन का पुण्य लक्ष्मी कुसुमलता बांझल परिवार को मिला मानतुंग गिरी प्रबंध कमेटी कागदीपुरा प्रबंध कमेटी आहू जी प्रबंध कमेटी महिला मंडल महासमिति एवं युवा संगठन के द्वारा मुनि संघ के चरणों में श्रीफल भेंट किए   मुनि संघ के सानिध्य में प्रतिदिन प्रातः मंदिर जी में शांति धारा अभिषेक प्रवचन एवं संध्या में संत भवन पर आनंद यात्रा संपन्न हो रही है बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं विहार प्रमुख मौसम झांझरी ने बताया कि गुरुवार को गुरुदेव के द्वारा पीपलखेड़ा आश्रम में बच्चों को धार्मिक संस्कार के लिए उद्बोधन दिया  आश्रम में बच्चों के द्वारा मुनि संघ का पाद प्रक्षालन किया बिहार में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए जानकारी मीडिया प्रभारी पारस जैन गंगवाल ने दी।

Back to top button