मध्य प्रदेश

उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में आरक्षक और बाउंसर भिड़ीं, दोनों में जमकर चले लात-घूंसे

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में चल रही प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एक आरक्षक और बाउंसर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। कथा पंडाल मुरलीपुरा क्षेत्र से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा की महिला बाउंसर और एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद क्यों हुआ, यह तो पता नहीं चल सका, लेकिन पंडाल से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते सडक़ पर आ गई। दोनों ही महिलाओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। जानकारी लगते ही अन्य बाउंसर और कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और विवाद को शांत कराया। जैसे-तैसे दोनों महिलाओं को अलग कराया। हालांकि, यह मामला पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा है। किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है, लेकिन इस घटना का वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Back to top button