मध्य प्रदेश

दतिया पहुंचे सांसद गौतम गंभीर मां पीताम्बरा माता के किए दर्शन, वनखंडेश्वर महादेव में की पूजा

दतिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के सांसदन गौतम गंभीर मध्य प्रदेश के दतिया स्थित विश्व प्रसिद्ध देवी तांत्रिक शक्तिपीठ पहुंचे। गौतम गंभीर ने देवी मां पीतांबरा के दरबार में हाजिरी लगाई और अति प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का भी पूजन किया। इसके गंभीर ने देवी मां धूमावती के मंदिर में पहुंचकर परिक्रमा की।

पूजा-अर्चना के गौतम गंभीर मीडिया से बचते नजर आए। गंभीर का तांत्रिक शक्तिपीठ मंदिर में आकर पूजा अर्चना करना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि, मां पीतांबरा राज सत्ता की देवी मानी जाती हैं।

अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते गौतम गंभीर
बता दें कि हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने के संकेत दे दिए हैं। शनिवार को गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, जिससे मैं क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। गौतम गंभीर ने लिखा था कि 'मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!' 

Back to top button