मध्य प्रदेश
एमपी : एनएसयूआई के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा, सूची जारी
16 मई को भी जारी हुई थी सूची, पर 18 मई को इस पर रोक लगा दी थी, अब इसे फिर से जारी किया गया

भोपाल। मध्य प्रदेश एनएसयूआई ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की और सभी 52 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है। भोपाल में अक्षय तोमर, इंदौर में रजत पटेल, ग्वालियर में पवन शर्मा व जबलपुर में सचिन रजक को कमान सौंपी गई है। जिला अध्यक्षों की लिस्ट पहले 16 मई को जारी हुई थी और बाद 18 मई को इस पर रोक लगा दी गई थी। अब इसे फिर से जारी कर दिया गया है। यह सूची एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व मप्र व दिल्ली के प्रभारी नीतीश गौर ने जारी की है।
ये है सूची…