मध्य प्रदेश

विकास यात्रा में योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा

राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अशोकनगर में विकास यात्रा का शुभारंभ किया

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने अशोकनगर के मुंगावली के वार्ड क्रमांक-3 अंबेडकर वार्ड से विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर तथा कलश पूजन कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश के साथ-साथ अशोकनगर जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया है। विकास यात्रा में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को दिला कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि विकास यात्रा में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण यथासंभव मौके पर ही कराया जाएगा। विकास यात्रा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 25 फरवरी तक संचालित होंगी। विकास यात्रा में जन-प्रतिनिधिगण, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी रहेंगे और आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

वार्डो का भ्रमण कर वार्डवासियों की सुनी समस्याएँ

राज्य मंत्री श्री यादव ने विकास रथ के साथ मुंगावली के वार्डो का भ्रमण किया। उन्होंने वार्ड वासियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राहियों से हितलाभ वितरण के बारे में चर्चा की। उन्होंने मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राज्यमंत्री बालाजी मंदिर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री योजना के हितग्राही के आवास उद्घाटन किया

राज्य मंत्री श्री यादव ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 07 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राही राजकुमार चौरसिया के नव निर्मित आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने लाभांवित हितग्राही राजकुमार चौरसिया एवं परिजन से चर्चा की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती आर. उमा महेश्वरी सहित संबंधित अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button