मध्य प्रदेश

एमपी में अब हिंदू धर्म पर शास्त्रार्थ की सियासत: कमलनाथ की धर्म और अध्यात्म पर बहस की चुनौती को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी जंग

कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर करें शास्त्रार्थ, विश्वास सारंग बोले- कमलनाथ की चुनौती हमें स्वीकार

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में राहुल गांधी कई धार्मिक स्थलों पर गए थे, जिसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था और उन्हें चुनावी हिंदू कह दिया था. इसके बाद राहुल ने आगर मालवा की सभा में बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी-आरएसएस के लोगों ने सीता मैया का अपमान किया है। ये लोग जय श्रीराम बोलते हैं, लेकिन जय सियाराम या सीताराम नहीं बोलते। इन्होंने सीता मैया को बाहर कर रखा है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल पर तगड़ा पलटवार करते हुए धर्म और अध्यात्म को लेकर उनके ज्ञान पर सवाल खड़ा किया था।
इसे लेकर कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा एमपी में सफल रही है। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, ओंकारेश्वर, महू, इंदौर और आगर-मालवा में पदयात्रा का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। इससे बीजेपी घबरा गई है। यात्रा के मध्य प्रदेश के अंतिम दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा कि हमें हिंदू धर्म के विषय में भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है, हम जैसे हैं सबके सामने हैं। इसे लेकर एमपी में सियासत तेज हो गई है। आरएसएस, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के लोग राहुल गांधी के साथ बैठ जाएं और धर्म अध्यात्म पर बहस कर लें, पता चल जाएगा कि किसके पास कितना ज्ञान है।
कमलनाथ की धर्म और अध्यात्म पर बहस की चुनौती के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की चुनौती स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ, जब चाहें, खुले मंच पर हिंदुत्व पर उनसे बहस कर लें। विश्वास सारंग ने ये भी कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवा को आतंकवाद कहा, वो क्या हिंदुत्व पर बहस करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा कोई धर्म का ज्ञानी नहीं हूं और न ही मुझे इस बात को लेकर ज्यादा अहंकार है। मुझे इस बात का कतई अहंकार नहीं है, मैं किसी धार्मिक विचार को लेकर बहुत ज्ञानी नहीं हूं, लेकिन यह सही है कि मैं राहुल गांधी से बहस कर सकता हूं। विश्वास सारंग ने कहा कि अगर कमलनाथ ने यह चुनौती दी है तो मैं इसे स्वीकार करता हूं। अब कमलनाथ को यह चुनौती स्वीकार करना पड़ेगा। राहुल गांधी अब सामने आएं और हिंदू धर्म पर मुझसे बहस करें।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बोला तगड़ा हमला
हालांकि, विश्वास सारंग की यह बात कांग्रेस नेताओं को चुभ गई है। कांग्रेस नेता भड़क गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग पर तगड़ा हमला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या पिद्दी, क्या पिद्दी का शोरबा’। राहुल गांधी कहां और ये मध्य प्रदेश सरकार का अहंकारी मंत्री कहां? राहुल गांधी से अगर किसी को बहस करनी है तो नरेंद्र मोदी करें या फिर मोहन भागवत करें। पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इन्हें चर्चा करनी है तो अपने लेवल के व्यक्ति से करें। राहुल गांधी जी से लोकसभा में बात करें, वहां तो माइक बंद कर देते हैं।
एक-दूसरे को दिया चैलेंज
इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने ट्वीट कर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री और विधायक जिस तरह की बड़बोली बातें करते हैं, वो जगजाहिर है। हिंदुत्व के नाम पर जो ढोंग बीजेपी करती आई है, उसकी पोल राहुल गांधी जी और कमलनाथ जी ने खोल दी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की चुनौती पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव ने कहा कि मैं विश्वास सारंग को खुला चैलेंज देता हूं कि आप अगर हिंदुत्व पर कोई बहस करना चाहते हैं तो मैं आपके सामने हूं। आप पहले मुझसे बहस करें।

Back to top button