रायपुर

अमित जोगी ने कहा- कोरोना के नाम पर शक्कर कारखाना के 390 मजदूरों को बर्खास्त करना उचित नहीं

रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि कोरोना के नाम पर मजदूरों को कबीरधाम के शक्कर कारखाने से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है, वह उचित नहीं है। मजदूरों को काम पर अभी नहीं बुलाना है तो उनकों पेड लीव में भेजा जाना चाहिए।

अमित जोगी ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर यदि गंभीर है तो उसका खामियाजा कमजोर तबके के लोगों पर नहीं पड़ना चाहिए। कबीरधाम में स्थित शक्कर कारखाने से 390 मजदूरों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है वह व्यव्हारिक नहीं है। कोरोना की वजह से काम-काज चारों तरफ ठप है। ऐसे में निकाले गए मजदूर कहां जाएंगे। सरकार में यदि मानवता है तो इन मजदूरों को बर्खास्त करने के बजाय पेड लिव यानी वेतनयुक्त अवकाश पर भेज देते। ऐसा कई शासकीय और अर्धशासकीय उपक्रमों में किया जा रहा है।

अमित जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मजदूरों को कोरोना वायरस के बहाने यदि निकालने की कार्यवाही करेगी तो हम इस तरह का अन्याय नहीं होने देंगे। सरकार को यदि बंद करना है तो शराब दुकानों को बंद करना चाहिए जहां पर भीड़ रहती है और कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। केंद्र और राज्य सरकारें भीड़ भाड़ वाली जगह को बंद करने का निर्देश दे रही है। तो शराब दुकानें भी बंद होनी चाहिए। क्योंकि छत्तीसगढ़ में भीड़ शराब दुकानों पर ही अधिक रहती है।

Back to top button