राजस्थान

एक करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर तस्करी का मामला

दौसा.

दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया की वाछिंत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान वृत्ताधिकारी महवा प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी महवा जितेन्द्र सिह सोलंकी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अंतरराज्यीय मेवात गैंग के मुख्य आरोपी ट्रक चालक राहुल पुत्र हारून को गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त की है।

गौरतलब है कि दौसा से हरियाणा के लिए रवाना हुए ट्रक को लूटकर उसमें भरे 30 टन मिल्क पाउडर को मेवात गैंग ने झुंझुनूं में छिपा दिया था। पुलिस ने इस वारदात का दस दिन में ही खुलासा कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मेवात गैंग के अकरम मेव पुत्र खलील, साबिर मेव पुत्र अब्दुल गफ्फार व जुबेर मेव पुत्र उस्मान निवासी थाना बिछोर जिला नूंह मेवात एवं साजिद मेव निवासी थाना नगीना नूंह को गिरफ्तार किया है। जबकि चालक राहुल मेव सहित अन्य की तलाश जारी थी, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Back to top button