राहुल गांधी के दौरे से पहले वागड़ में कांग्रेस को झटका, 6 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
वागड़
राजस्थान के वागड़ क्षेत्र (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) में कांग्रेस की मुश्किल कम नहीं हो रही है. महेंद्र जीत सिंह मालविया के पार्टी छोड़ने की हुई शुरुआत के बाद अब एक के बाद एक पदाधिकारी पार्टी से इस्तीफे देते जा रहे है. बड़ी बाद यह कि राहुल गांधी की गुरुवार को बांसवाड़ा में न्याय यात्रा पहुंची थी. यात्रा जिले से गुजरात में पहुंची ही होगी कि कांग्रेस के 6 जिला पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा कह चुके है कि एक जाते है तो हजार आ जाएंगे हैं. जानिए अब किसने छोड़ी पार्टी.
मालविया की पत्नी जिला प्रमुख सहित अन्य ने छोड़ी पार्टी
पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जिलाध्यक्ष को अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया है. इसमें महेंद्र जीत सिंह मालविया की पत्नी बांसवाड़ा जिया प्रमुख रेशमा मालविया. बागीदौरा विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार पाटीदार, मंडल अध्यक्ष हीरालाल पटेल, मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव अक्षय राज पाटीदार और मंडल अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य ने इस्तीफा दिया है. कहा जा रहा है कि यह सभी मालविया के करीबी है और अपनी बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के ही पदाधिकारी है.
बांसवाड़ा लोकसभा चुनौती
विधानसभा चुनाव के वागड़ में जिस प्रकार से परिणाम आए उसके बाद से चर्चाएं होने लगी थीं कि कांग्रेस पार्टी के लिए बांसवाड़ा लोकसभा निकालना आसान होगा. क्योंकि 9 विधानसभा ने पार्टी के 5 विधायक जीते, वहीं भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के 2 – 2 जीते थे. लेकिन महेंद्र जीत सिंह मालविया के भाजपा में जाने के बाद चर्चाएं होने लगी की कांग्रेस की मजबूत कड़ी टूटी. अब एक के बाद एक पदाधिकारी पार्टी छोड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब यह चर्चा है कि यह सीट बड़ी चुनौती बाद गई है.