राजस्थान

मेरे तीनों मुद्दों पर पार्टी, सरकार में सहमति; पेपरलीक में शामिल कोई कितना बड़ा हो, नए कानून से उस तक सरकार के हाथ पहुंचेंगे- सचिन पायलट

जयपुर।   पेपरलीक में कोई कितना ही बड़ा हो,उस तक सरकार के हाथ पहुंच सके यह इस कानून से संभव हो सकेगा. आरपीएएससी मेंबर्स की नियुक्ति के लिए ऐसा कानून बन जाए जिससे इन संस्थाओं पर कोई कोई उंगली न उठा सके. बीजेपी राज के करप्शन पर भी जांच होगी. 

कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में सचिन पायलट शामिल हुए. मीडिया से बातचीत में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि तीनों मुद्दों पर पार्टी और सरकार में सहमति है.

खड़गे साहब के यहां बैठक में मैंने अपनी बात को उठाया था. मेरे तीन मुद्दे थे पेपरलीक पर कार्रवाई हो, आरपीएससी के सदस्य बनते हैं उनके चयन के लिए कोई न कोई मापदंड हो और उनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए, क्योंकि वहीं से पेपर होते हैं, इंटरव्यूज होते हैं. मैंने पेपर लीक, आरपीएससी मेंबर्स के चयन के मापदंड तय करने और बीजेपी राजे के करप्शन को लेकर जो बात रखी थी इन तीनों बातों पर पार्टी और सरकार में सहमति है. आने वाले समय में नियम कानून बनेंगे और प्रदेश सरकार धरातल पर कदम उठाएगी.

सचिन पायलट ने कहा कि सरकार नियम कानून बनाकर नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखे, यह हम सबकी प्राथमिकता है कि पढ़े-लिखे नौजवानों को उनके मन में इन संस्थाओं के प्रति विश्वास जागे. पेपरलीक का प्रकरण चल रहा है उसे समाप्त किया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए.

Back to top button