राजस्थान

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स से मुलाकात कर गांधी-नेहरू-पटेल की अनोखी मूर्ति देखेंगे राहुल गांधी, बड़ा सवाल 10 किलोमीटर का खतरनाक जंगल, कैसे करेंगे पार ….

जयपुर । राजस्थान कांग्रेस ने कोटा में राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियां की हुई है, लेकिन झालावाड़ से कोटा के बीच राहुल गांधी को जंगल की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। झालावाड़ से निकलने के बाद रास्ते में दरा के आसपास लगभग 10 किलोमीटर तक राहुल गांधी पैदल नहीं चल पाएंगे। इस रास्ते से राहुल गांधी और अन्य भारत यात्रियों को अपने कंटेनर और गाड़ियों में ही सफर तय करना होगा।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है। 2300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश बॉर्डर पर चवली से राजस्थान में प्रवेश करेगी। झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा से एंट्री करने के बाद राहुल कोटा जिले में पहुंचेंगे। कोटा राहुल की राजस्थान यात्रा में पड़ने वाला एक मात्र संभागीय मुख्यालय और सबसे बड़ा शहर है।

अपने डेली रूटीन के बाद राहुल कोटा शहर से पहले जगपुरा में नाइट स्टे करेंगे। यहां राहुल के रुकने की व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। जहां राहुल रुकेंगे उसके नजदीक सड़क बन चुकी है। डिवाइडर भी बना दिए गए हैं। चारों ओर लाइटें और कैमरे भी लगा दिए गए हैं। यहां रुकने के बाद राहुल आशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन कर कोटा शहर में प्रवेश करेंगे।

कोटा में कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक सेशन कोचिंग स्टूडेंट से कराने की तैयारी की है। कोटा को देश में कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है। ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि यहां राहुल गांधी कोचिंग स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन करें। युवाओं में पकड़ मजबूत करने और कांग्रेस और उसकी विचारधारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह कोशिश की जा रही है। राहुल लगातार युवाओं, स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन करते रहते हैं।

पिता राजीव गांधी की लैपटॉप लिए मूर्ति पर राहुल गांधी सूत की माला चढ़ाएंगे। इसके लिए मूर्ति को रेनोवेट किया जा रहा है। यह 8 साल पहले बनाई गई थी।

कोटा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवींद्र त्यागी का कहना है कि पूरे देश से बच्चे यहां कोचिंग लेने आते हैं। यहां से हजारों बच्चे सिलेक्ट होकर अपना करियर बनाते हैं। हमारी कोशिश है कि कोचिंग के स्टूडेंट्स से राहुल गांधी का संवाद हो। त्यागी ने कहा कि कोटा में UDH मंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरह से विकास किया है, वो राहुल गांधी को नजर आएगा। हम उनको बताएंगे कि कोटा को हमने कहां से कहां पहुंचा दिया है।

कोटा में राहुल गांधी को उस जगह ले जाया जाएगा, जहां महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल तीनों के एक साथ बैठे हुए मूर्ति बनाई गई है। यहां राहुल से इन मूर्तियों का माल्यार्पण कराया जाएगा। वहीं राजीव गांधी की लैपटॉप हाथ में लेकर बैठे हुए की तस्वीर पर भी राहुल गांधी माला अर्पित करेंगे। इसके लिए जयपुर से सूत की माला मंगाई जा रही है।

राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में ज्यादातर बाहरी इलाकों से ही गुजरेगी, लेकिन कोटा में इसे शहर के बीच से गुजारा जाएगा। इसकी वजह राहुल गांधी को वो विकास दिखाना है, जो शांति धारीवाल के यूडीएच मंत्री रहते कोटा में किया गया है। इस बहाने राहुल को गुड गवर्नेंस दिखाने का प्रयास भी होगा। इसी के चलते राहुल को कोटा शहर के अंदर से गुजारा जा रहा है। इसके बाद उम्मेद सिंह स्टेडियम में राहुल को लंच कराया जाएगा। यहां से राहुल नोरदन बाइपास होते हुए बूंदी के केशवरायपाटन चले जाएंगे।

Back to top button