Uncategorized

मन की बात : 100 करोड़ कोरोना टीकों की खुराक देना भारत के सामर्थ्य और सबके प्रयास को दर्शाता है – नरेन्द्र मोदी…

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम का 82 वां एपिसोड में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि अपने नागरिकों को 100 करोड़ कोरोना टीकों की खुराक देना भारत के सामर्थ्य और ‘सबके प्रयास’ के मंत्र की शक्ति को दर्शाता है और इस उपलब्धि के बाद देश नए उत्साह और नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे जानते थे कि स्वास्थ्यकर्मी देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

मन की बात में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 100 करोड़ टीके का रिकॉर्ड बनने पर कहा कि इस सफलता का उन्हें दृढ़ विश्वास इसलिए था क्योंकि वह अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा बहुत बड़ा जरूर है लेकिन इससे लाखों छोटे-छोटे प्रेरक और गर्व से भर देने वाले अनेक अनुभव व अनेक उदाहरण जुड़े हुए हैं|

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने नवोन्मेष के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड के बागेश्वर की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पूनम नौटियाल से बात की और टीकाकरण के दौरान उन्हें हुई कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होंने नौटियाल से कहा कि आज मैं सिर्फ आपका ही आभार व्यक्त नहीं कर रहा हूं बल्कि हर उस भारतवासी का आभार व्यक्त कर रहा हूं, जिसने ‘सबको टीके-मुफ्त टीके’ अभियान को कामयाबी दी।

इसके अलावा मन की बात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दीपावली के अवसर पर लोगों से घर के साथ साथ आस पड़ोस की भी सफाई करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता के प्रयास तभी पूरी तरह सफल होते हैं जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे | अभी दीपावली पर हम सब अपनी घर की साफ़ सफाई में तो जुटने ही वाले हैं | लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखना है कि हमारे घर के साथ हमारा आस-पड़ोस भी साफ़ रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जब स्वच्छता की बात करता हूं तब कृपा करके सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है | तो आइये हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे | हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएंगे और स्वच्छ रखेंगे।

इस दौरान उन्होंने त्योहारों के अवसर लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियां भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं | आप सब भी अभी से खरीदारी की योजना बनाने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है न, खरीदारी मतलब वोकल फॉर लोकल। आप लोकल खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी | मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी।

Back to top button