Uncategorizedमध्य प्रदेश

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला : बोले – ‘गद्दारी का नतीजा, न घर के रहे न घाट के’

सिंधिया समर्थक इमरती बोलीं - महाराज से राजनीति सीखकर घमंड में बोल रहे केपी, गुना सांसद केपी यादव व महाराज समर्थकों के बीच जारी है पलटवार

भोपाल। भाजपा सांसद केपी यादव के सिंधिया को लेकर वायरल वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। कांग्रेस ने इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बताते हुए इसे शेयर किया, कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा -गद्दारी का नतीजा – न घर के रहे, न घाट के।

चुनावी साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले लोकसभा चुनाव में लाखों वोटों के अंतर से हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव और सिंधिया समर्थकों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में एक वीडियो जारी कर सांसद केपी यादव ने सिंधिया पर तीखा हमला बोला था, यादव ने सिंधिया का नाम लिए बिना इशारों इशारों में उन्हें मूर्ख बताते हुए कहा था कि उन्होंने जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाला काम किया। यह वीडियो वायरल होने और समाचार छपने के बाद प्रतिक्रिया में सिंधिया समर्थक मंत्री प्रघुम्र सिंह तोमर और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सांसद यादव पर पलटवार कर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं इस मामले को कांग्रेस ने हाथों हाथ लेकर अपने ट्वीटर हेंडल पर शेयर कर दिया है। कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सांसद केपी यादव के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- गद्दारी का नतीजा, सिंधिया न घर के रहे न घाट के।

महाराज से ही राजनीति सीखे, घमंड में बोल रहे केपी : इमरती देवी

इस वीडियो के सामने आने के बाद सिंधिया समर्थक नेता मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) इमरती देवी ने पलटवार किया है। ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए इमरती देवी ने कहा कि ये उनकी सोच है, वे महाराज के ही नेता बनाये हुए हैं, उन्हीं से राजनीति सीखे हैं, यदि एक बार उन्हें टिकट मिल गया और जनता ने उन्हें जिता दिया तो उन्हें इतने घमंड में नहीं बोलना चाहिए।

जनता भगवान, माफी मांगने में क्या हर्ज : तोमर 

उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा ये उनकी निजी सोच है, मैं इस पर क्या टिप्पणी कर सकता हूँ, तोमर ने कहा कि उनका परिवार लम्बे समय तक सिंधिया परिवार से जुड़ा रहा है। उनके पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया के साथ रहे, वे खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहे हैं, उनके साथ काम किया है। सिंधिया द्वारा माफी मांगने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है, वे खुद को जनसेवक मानते हैं। इसलिए अपने भगवान से माफी मांगने में क्या हर्ज है और फिर वैसे भी इस समय कोई चुनाव तो हैं नहीं जो इसे चुनावों से जोड़ा जाए।

Back to top button