Uncategorized

पेट्रोल-डीजल में लगी आग : पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी छूने लगे आसमान …

नई दिल्ली । सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। जिसके कारण पेट्रो पदार्थों की कीमतों में आग लगी हुई है। पेट्रोल-डीजल के कीमत वृद्धि का सीधा असर लोगों के रसोई पर पड़ेगा। पेट्रोलिय पदार्थों की मूल्य वृद्धि से माल-भाड़े और ढुलाई के कीमतों में वृद्धि होगी और लोगों तक पहुंचने वाला राशन व खाद्य पदार्थों से इसकी भरपाई की जाएगी। लाकडाउन की वजह से पहले से लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से यह दोहरी मार साबित होगी।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में साधारण पेट्रोल जहां सौ रुपए प्रति लीटर से 1 रुपए 63 पैसा दूर है, वहीं यहां एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है। जबकि डीजल की बात करें तो 90.05 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें सरकारी तेल कंपनियों लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाएं हैं। बुधवार को डीजल के रेट में 25 से 30 पैसे और पेट्रोल के दाम में 27 से 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

आज यानी गुरुवार को डीजल की कीमत में 30 से 31 पैसे और पेट्रोल में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं राज्यसभा में तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार तेल कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क घटाने पर विचार नहीं कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले एक साल में पहली बार 61 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है।

11 फरवरी को देश के प्रमुख शहरों में इस भाव पर बिक रहा तेल

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 98.37 90.05
इंदौर 95.86 86.21
मुंबई 94.36 84.94
जयपुर 94.25 86.27
बेंगलुरु 90.78 82.72
पटना 90.27 83.22
चेन्नई 90.18 83.18
कोलकाता 89.16 81.61
दिल्ली 87.85 78.03
नोएडा 86.83 78.45
लखनऊ 86.77 78.39
रांची 85.99 82.53
चंडीगढ़ 84.55 77.74

स्रोत: IOC

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर है। दिल्ली में आज पेट्रोल 87.85 और डीजल 78.03 रुपये लीटर बिक रहा है। इस साल अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 3.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.61 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Back to top button