Uncategorized

कांग्रेस नेता ने कहा- मेरे परिवार के नाम के आगे यादव लिखा है, सिंधिया नहीं …

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने जुबानी तमाचा जड़ा है। जिसकी गूंज दिल्ली से लेकर राजघरानों तक हुई है। उनके नपे-तुले बोल ने बड़े-बड़े तुर्रमखां नेताओं की बोलती बंद कर दी है। जिन्हें तमाचा पड़ा है वे न तो कुछ बोल पा रहे हैं और न ही वे अपनी पीड़ा जाहिर कर पा रहे हैं। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे सहित देशभर में धोखेबाज और देशभक्त की चर्चा जोर पकड़ने लगी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने आज कहा कि उनके शरीर और परिवार के रक्त की एक एक बूंद में कांग्रेस विचारधारा का ही प्रवाह होता है। यादव ने उनको लेकर राजनीति के गलियारों में इन दिनों चल रहीं अटकलबाजियों के बीच ट्वीट के जरिए यह बात कही।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा है, ‘मेरी शरीर व परिवार के रक्त की एक एक बूंद में कांग्रेस विचारधारा का प्रवाह होता है। मुझ सहित समूचे परिवार के नाम के आगे “यादव” लिखा है “सिंधिया” नहीं। अलगाववादी ताकतों को मुंह की खाना पड़ेगी।’

दरअसल राज्य में निकट भविष्य में होने वाले खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए अरुण यादव की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है और वे उपचुनाव की तैयारियों में जुट भी गए हैं। लेकिन संगठन के अंदर ही उनकी दावेदारी को कथित तौर पर चुनौती देने के प्रयासों के बीच सत्ता के गलियारों में यह कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या अरुण यादव भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नक्शेकदम पर चलेंगे।

अरुण यादव खंडवा से सांसद रह चुके हैं और उनके पिता एवं दिवंगत कांग्रेस नेता सुभाष यादव उप मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे। अरुण यादव के अनुज सचिन यादव पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं। राजनीति में युवा चेहरा अरुण यादव अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व भी करते हैं।

Back to top button