लखनऊ/उत्तरप्रदेश

राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, कई लोग घायल….

लखनऊ. पूरी घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौकी की है. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर अनलोडिंग के दौरान सिलेंडर अचानक फट गया. घायल कर्मचारी GPS हॉस्पिटल के बहार सिलेंडर अनलोड कर रहे थे. सिलेंडर फटकर पास से गुजर रही कार पर जा गिरा. जिससे जाम की भी स्थित बन गई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक भीषण हादसा हो गया. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का काम करते हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर का सप्लाई करते हैं.गाड़ी से सिलेंडर उतारने के दौरान हादसा हुआ है. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फरीदीपुर निवासी संजय के ऑक्सीजन प्लांट से गुरुवार दोपहर जेपीएस अस्पताल में सिलेंडर सप्लाई होनी थी. जिसको लेकर उनके कर्मचारी शोभित और आरिफ डाला लेकर गए थे. अस्पताल के बाहर एक सिलेंडर उतारते वक्त गिर गया. जिससे धमका होने से दोनों कर्मचारियों के हाथ और पैर के चीथड़े उड़ गए.

Back to top button