छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्य चुनाव आयोग पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से सराफा एसोसिएशन ने की मुलाकात, चुनाव के चलते जांच-पड़ताल से व्यापारी परेशान….

रायपुर. मुख्य चुनाव आयोग की पदाधिकारी श्रीमति रीना बाबा साहेब कंगाले से छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, रायपुर सराफा एसोसिएशन एवं सोना-चांदी होलसेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि चुनाव के मद्दे नजर को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण छग में जांच पड़ताल में सराफा व्यवसाय से जुड़े छोटे-छोटे कारीगर, व्यापारी एवं थोक व्यापारियों को जांच के नाम से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

इस दौरान आयोग ने सराफा पदाधिकारियों व सदस्यों को आश्वस्त किया कि हेल्पडेस्क एवं पुलिस प्रशासन व व्यापारियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार के कारीगर, व्यापारियों व ग्राहकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने सुचारु एवं सुगमता पूर्ण वातावरण में व्यापार एवं चुनाव संपन्न होने का विश्वास दिलाया.

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा, नरेंद्र दुग्गड़, सुनील पारख, अशोक बरड़िया, उत्तम गोलछा, सुरेश भंसाली, राजेन्द्र सेठिया, संजय पारख, अनिल दुग्गड़, दीपचंद कोटड़िया, भरत जैन, जितेंद्र गोलछा, सुनील सोनी, प्रवीण मालू, प्रकाश सोनी, अभय कोठारी, संजय बरमट समेत अन्य उपस्थित हुए थे.

Back to top button