नई दिल्लीदुनियादेशधर्मराजस्थानरेल समाचारलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

‘गंगा में बहा देंगे मेडल…’ पहलवानों का ऐलान, बोले- जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था, अब इंडिया गेट पर देंगे धरना…

नई दिल्ली । रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध कर रहे पहलवानों ने आज बड़ा एलान किया है। बता दें कि मोदी सरकार ने 29 मई को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को वहां से हटाया था। करीब 109 पहलवानों व उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उन्हें अलग-अलग थानों में रखा और देर शाम सभी को छोड़ दिया। इसके अलावा सभी को हिदायत दी गई कि वे दोबारा जंतर-मंतर पर धरना नहीं देंगे।

डीसीपी और दिल्ली पुलिस की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने कहा था कि 28 मई को प्रदर्शन को लेकर पहलवानों से बातचीत की गई पर उन्होंने कुछ भी सुनने से मना कर दिया है। इसलिए उन्हें हिरासत में लेना पड़ा। अगर ये कहीं और प्रदर्शन करने की इजाजत मांगेंगे तो इजाजत दी जा सकती है, लेकिन अब जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सात महिला पहलवानों ने भाजपा समर्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है और पहलवान भाजपा समर्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

 

Back to top button