मध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के बचाव में आगे आए नेता प्रतिपक्ष

बोले- हर्ष फायर कोई अपराध नहीं, डॉ. गोविंद सिंह ने की विधायक पर दर्ज केस वापस लेने की मांग

भोपाल। कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के जन्मदिन मौके पर रिवॉल्वर से हर्ष फायर करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद लगातार इस मामले पर सियासत जारी है। अब मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने हर्ष फायरिंग की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर्ष फायर कोई अपराध नहीं है। उन्होंने विधायक सर्राफ पर दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग की है। हालांकि, कांग्रेस एमएलए अपनी सफाई में ये कह चुके हैं कि रिवॉल्वर नकली थी।
हर्ष फायरिंग करने वाले बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करने की हिम्मत दिखाएं
भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने तंज कसते हुए कहा- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार और बीजेपी के दबाव में हमारे पार्टी के विधायक सुनील सर्राफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके जो बहादुरी दिखाई है, उस पर मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कुछ समय पहले ग्वालियर में भाजपा नेता के पुत्र ने उत्सव के समय लगातार हर्ष फायर किए। मीडिया में यह घटना सुर्खियों में रही। इसी तरह केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई जालम सिंह पटेल के पुत्र ने अपने जन्मदिवस, नए साल के उपलक्ष्य में खुलेआम हर्ष फायर किए, लेकिन उन पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा क्या नरोत्तम मिश्रा इन लोगों पर भी प्रकरण दर्ज करने की हिम्मत दिखाएंगे। अगर आप साफ-सुथरी राजनीति करते हैं तो पक्ष-विपक्ष न देखकर न्यायोचित काम करना चाहिए। सरकार का कर्त्तव्य एकपक्षीय काम करना नहीं न्याय देना है।
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि हर्ष फायर में कोई अपराध नहीं मानना चाहिए। हर्ष फायर करना, पटाखे चलाना, दीवाली के बाद जब भुजरियां विसर्जित करने जाते हैँ तो उस समय चांदमारी की परंपरा अब तक चल रही है। वहीं, जब हमारे यहां गांव में बच्चा होता है तो कांसे की थाली बजाई जाती है। किसी के यहां पुत्र होता है तो खुशहाली में फायर करते हैं ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता। अगर ये अपराध है तो क्या संघ के कार्यकर्ताओं का बंदूक लेकर, लट़्ठ चलाना, सामाजिक रूप से प्रदर्शन करना अपराध नहीं है। त्योहार मनाना, हर्ष फायर करना परंपरा है हमारी। मैं गृहमंत्री से अनुरोध करता हूं कि हमारी पार्टी के विधायक सुनील सर्राफ पर दर्ज प्रकरण तत्काल वापस लें, अन्यथा अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज करने की हिम्मत दिखाएं।
कोतमा विधायक सुनील सराफ ने ‘मैं हूं डॉन…’ गाने पर मंच से किया था हर्ष फायर
ज्ञात हो, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में ‘मैं हूं डॉन…’ गाने पर नाचते हुए मंच से रिवॉल्वर से हवाई फायर किया था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर कोतमा पुलिस द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद से इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई। दोनों ही दलों भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं में जमकर बयानबाजी चल रही है।

Back to top button