मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर कसा तंज, बोले- उनकी ट्यूबलाइट देर से जलती है

शिवराज सिंह कहा- जब सर्वे शुरू हो गया, उसके बाद लिखते हैं चिट्ठी

भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। आसमानी कहर से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। प्रकृति ने किसानों के मुंह आगे की थाली खींच ली है। इससे किसान हलाकान हैं। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत में भी जमकर हो रही है। कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है और नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग कर रही है। कमलनाथ ने इस मांग को ट्वीट करने के बाद सीएम को पत्र लिखा है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है।

कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए ‘झूठ के साथ कमलनाथ’

कांग्रेस के लगातार हमलावर होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी की ट्यूबलाइट देर से जलती है, जब सर्वे शुरू हो गया उसके बाद वे चिट्ठी लिखते हैं। ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के सर्वे का काम हमने पहले ही शुरू कर दिया था। वो चिट्ठी देर से लिखते हैं, कहीं जाते हैं नहीं। सीएम ने कहा, कमलनाथ जी के पास सत्ता में आने के लिए केवल एक ही सहारा है वो ‘झूठ’ है। पिछले चुनाव के पहले आत्मविश्वास के साथ इन्होंने झूठ बोला था। ये कांग्रेस की फितरत रही है। ‘झूठ के साथ – कमलनाथ’ कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए।

सीएम ने कहा- सरकार के तीन साल परीक्षा की घड़ी की तरह रहे

सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम शिवराज ने कहा कि तीन साल परीक्षा की घड़ी की तरह रहे। पहले दो साल कोविड से लोगों बचाने और इलाज मुहैया कराने में बीते। न केवल मध्यप्रदेश की जनता, बल्कि जो अन्य प्रदेश के लोग एमपी से गुजरे, उन्हें वाहन से एमपी के बाहर छोड़ना, उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने में हम सफल रहे। उन्होंने कहा कि कोविड से राहत मिलते ही किसान, महिला, व्यापारी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़ी योजनाएं लेकर आए, शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल लेकर आए, नई शिक्षा नीति लागू की, इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में देखें तो प्रदेश में अस्पतालों की संख्या बढ़ी है। आयुष्मान कार्ड बनाने में एमपी नंबर एक पर है। एक लाख 24 युवाओं के सरकारी जॉब उपलब्ध कराने का काम किया। इसके अलावा किसानों, महिला, जनजाति वर्ग एवं अन्य गरीब तबके के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जो लगातार जारी हैं।

दिग्गजों के दौरे को लेकर सीएम बोले- ये एमपी का सौभाग्य…

सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में दिग्गजों के दौरे को लेकर कहा कि ये मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के सभी बड़े दिग्गज आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नवीन भवन का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Back to top button