छत्तीसगढ़कोरबा

प्रकृति हमारी रक्षा करती है इसलिए प्रकृति की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य – जीपी लहरे

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में विविध कार्यक्रम संपन्न पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख जी पी के मार्गदर्शन में संस्था के व्याख्याता गण पी पी अंचल, उत्तम सिंह मरावी ,राकेश टंडन ,एन के पाटले,नीलिमा सोनी  ममता ,पटवर्धन खाण्डे,  निर्मला शर्मा ,  सुशीला पैगोर, श्री राजेंद्र केवट ,  वंदना लहरे, संगीता भारद्वाज,  शीलू ध्रुव, संदीप सूर्यवंशी के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण तथा पूर्व से रोपित पौधों के सुरक्षा के लिए उपाय किए गए।

हेल्थ केयर प्रशिक्षक  वंदना लहरे के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने तम्बाकू एवं नशा निवारण के लिए पोस्टर बनाएं।

व्याख्याता राकेश टंडन के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया .विद्यालय के छात्र दीपेश सागर ,ज्योति,मरावी ,नेहा नेताम , लता मरावी, संध्या मरावी निकिता राठौड़ ,मनीष कश्यप ,नेहा चंदेल ,सरिता मिरी इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Back to top button