राजस्थान

जैसलमेर में ज्वेलरी शॉप से पांच लाख के गहने और 50 हजार रुपये चोरी

जैसलमेर.

जैसलमेर में हुए चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह जब दुकानदार ने ताले टूटे देखे तो पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने दुकान का मौका-मुआयना किया है और सीसीटीवी की मदद से चोर की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है। गौतम ज्वेलर्स के मालिक दिनेश सोनी ने बताया कि दुकान में सोने-चांदी के गहने और 50 हजार रुपये चोर ले गया।

चोर ने पास की दुकान में दीवार तोड़कर घुसने की कोशिश की, मगर वो सफल नहीं हो पाया और गहने-पैसे लेकर फरार हो गया। जैसलमेर में कड़ाके की ठंड का फायदा उठाते हुए चोर चोरी कर रहे हैं। शहर के पुराने ग्रामीण बस स्टैंड स्थित गौतम ज्वैलर में देर रात 1 बजे के बाद एक चोर शटर के ताले तोड़कर दुकान में घुसा और दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि चोर ने शाल डाल रखी थी और चेहरे पर रुमाल बांध रखा था।

सीसीटीवी में नजर आया चोर
घटना सारी सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। चोर रात को चोरी करने के बाद आसपास भी सोने की दुकानों में चोरी करने की फिराक में था। चोर ने गौतम ज्वैलर की दीवार को तोड़ने की कोशिश की। उसने हथोड़े से दुकान की दीवार को तोड़ा भी मगर फिर उसने वो काम बीच में ही छोड़ा और गहने पैसे लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर है और कार्रवाई जारी है।

Back to top button