राजस्थान

पायलट पर निशाना साध बोले गहलोत, दी नसीहत, मुख्यमंत्री बनने की महात्वाकांक्षा ठीक, लेकिन…

जयपुर। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए सचिन पायलट को इशारों में नसीहत दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ठीक है। हर राजनेता महत्वाकांक्षी होता है। सीएम गहलोत ने मीडिया में कांग्रेस की अंदरुनी कलह पर  कहा कि पार्टी में कोई चुनौती नहीं है। सबकी एक महत्वाकांक्षा होती है। सिर्फ एक एप्रोच का फर्क है। वह होना भी चाहिए। महत्वाकांक्षी होना अच्छी बात हैं। मैं नहीं चाहता हूं कि यहां कोई बात बोलूं। मैं बस यह चाहता हूं कि हम सब मिलकर विधानसभा  का चुनाव ल़ड़ेंगे।

राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं है। बारां जिले में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट का नाम लिए बिना इशाकों में जमकर निशाना साधा। बता दें पीएम मोदी द्वारा गहलोत की तारीफ करने पर सचिन पायलट ने की तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सीएम गहलोत ने कहा हर राजनेता थोड़ी बहुत महत्वाकांक्षा पाले रहता है। महत्वाकांक्षी होना तर्कसंगत है। लेकिन इसके लिए डिफरेंस तरीके नहीं अपनाने चाहिए।

कोटा दौरा से पहले सीएम गहलोत बारां जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव सुशासन के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।  सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में सामजिक सुरक्षा की योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है। बता दें राजस्थान देश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला देश का पहला राज्य है। सीएम गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया था। गहलोत पूरी तरह से चुनावी मोड पर है।

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट ने बुधवार को गहलोत कैंप के मंत्रियों महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ पर सीधा हमला बोला था। सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान ने ऐक्शन लेने की मांग की थी। इसके बाद सीएम गहलोत ने सचिन पायलट के बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी। सीएम गहलोत ने कहा कि यह समय बयानबाजी करने का नहीं है। हमें सरकार रिपीट करने पर फोकस करना चाहिए।

Back to top button