राजस्थान

जूनियर के साथ की मारपीट, भरतपुर का मेडिकल कॉलेज प्रशासन मौन

भरतपुर.

भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट को देर रात रैगिंग के लिए बुलाया और नहीं जाने पर दूसरे दिन सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर के साथ उसके रूम पर जाकर मारपीट की और शिकायत नहीं करने के लिए धमकाया। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे फर्स्ट ईयर के छात्र विजय मुंडोतिया ने बताया कि वह यहां विनायक पीजी में रहता है।

रात 12 बजे उसके पास सीनियर स्टूडेंट सुरेश बिश्नोई ने कॉल करके पास ही स्थित किशोरी पीजी में उसे रैगिंग के लिए बुलाया था। जूनियर के मना करने पर सुरेश ने उसे गालियां दीं। इस पर विजय ने दूसरे दिन कॉलेज पहुंचकर आपत्ति ली तो सुरेश ने अपने साथी मंगल विश्नोई और अन्य के साथ उसके पीजी में पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह अनजान बना हुआ है। प्रिंसिपल डॉ. सुभाष बंसल के मुताबिक ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है, ना ही कॉलेज प्रशासन से इस बारे में कोई शिकायत की गई है। उधर पीड़ित छात्रा विजय मूढ़ौतिया ने एनएमसी को लिखित में शिकायत दी है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी वर्ष 2019 में इसी कॉलेज से रैगिंग का एक मामला सामने आया था और दोषी स्टूडेंट को सस्पेंड किया गया था। उसके बाद 20 जुलाई 2023 की रात ढाई बजे कॉलेज परिसर में जूनियर स्टूडेंट बुलाकर गाली-गलौज करने और मुर्गा बनाकर रैगिंग करने के मामले में भी कार्रवाई की गई थी। दोनों ही मामलों की शिकायत एनएमसी को की गई थी। हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन के दबाव में पीड़ित स्टूडेंट रैगिंग होने की बात से पलट भी गए थे।

Back to top button