राजस्थान

भाजपा का तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान

जयपुर.

सुशासन दिवस के मौके पर चल रहे तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान के मौके पर भाजपा के सभी बूथ और मंडल कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। सघन स्वच्छता अभियान के समन्वयक सोमकांत शर्मा ने बताया कि आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और विधायक कालीचरण सर्राफ मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विद्याधर नगर के मुरलीपुरा हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगी, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा स्थित मंदिर में, सांसद रामचरण बोहरा गौशाला में, भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में, सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा सिविल लाइन्स में, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य काले हनुमानजी और गोविंददेवजी मंदिर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच नांगल मंडल स्थित मंदिर में, बगरू विधायक कैलाश वर्मा बगरू विधानसभा और आदर्श नगर विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर आदर्श नगर गुरुद्वारे से स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

जैसा कि ज्ञात है भाजपा ने सुशासन दिवस के मौके पर तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान चला रखा है। जिसके तहत कल शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों को स्वच्छ किया गया था।

Back to top button